'Tandav' पर गुस्साए 'मौनी बाबा' ने दी कड़ी चेतावनी, मामला पहुंचा SC | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
19 Jan 2021 10:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. लोगों में गुस्सा है. अलग-अलग शहरों में विरोध हो रहा है और अब तांडव पर शुरू हुआ विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस ए बोबड़े को पत्र याचिका लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं, इलाहबाद हाईकोर्ट में तांडव को लेकर याचिका दायर की गई है. फूलपुर से सांसद केसरी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सूचना प्रसारण मंत्री को चिट्ठी लिखकर तांडव पर कार्रवाई के साथ ही कानून में और बदलाव किए जाने की मांग की है. राजधानी लखनऊ में वेब सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. जिसको लेकर यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची हुई है. दिल्ली, मुंबई और बिहार के मुजफ्फरपुर में भी तांडव को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. मतलब पूरे देश में तांडव को लेकर विरोध हो रहा है. प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक साधु-संत नाराज हैं. जिनका आरोप है कि वेब सीरीज के जरिए हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. जिसको लेकर अब फिल्मी खेमा भी बंट गया. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और कमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है. वहीं, तांडव को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तांडव पर बयान दिया था. जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया है और अब तांडव के विरोध में करणी सेना की भी एंट्री हो गई है. मतलब तांडव का चारों तरफ विरोध हो रहा है. हालांकि, विरोध के बाद तांडव के मेकर्स ने माफी मांगी है, लेकिन अभी तक उस सीन को हटाए जाने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है जिसको लेकर विरोध हो रहा है. आपको बता दे कि वेब सीरीज के पहले पार्ट में मोहम्मद जीशान अयूब को भगवान शंकर के रूप में दिखाया गया. जिसे हिंसक और अभ्रद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, वेब सीरीज में दलितों का भी अपमान करने वाले कई संवाद दिखाए गए हैं.