टिहरी : बंदरो के साथ क्रूरता का मामला
ABP News Bureau
Updated at:
03 Mar 2020 06:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
टिहरी शहर में बंदरो की बढ़ती आबादी के देखते हुए नगरपालिका, वनविभाग व टीएचडीसी के सहयोग से बंदरो को पकड़ने के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमे 3 दिनों में लगभग 30 बंदरो को पिंजरों में कैद कर नगरपालिका के कमरे में बंद किया गया, बंदरो को भूखा पियासा देखरक स्थानीय लोगो ने विरोध किया, लोगो के विरोध के बाद पकडे गए बंदरो को खाना, पानी दिया गया, वही स्थानीय लोगो का कहना है कि 3 दिनों से बंदरो को कमरे में कैद किया गया है, कहने के बावजूद भी बंदरो को खाना पानी नहीं दिया जा रहा है, छोटे छोटे पिंजरों में बंदरो को सामान की तरह भरा गया है, वही नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि शहर में बंदरो का बहुत आतंक हो गया था, इसलिए बंदरो को पकड़ा जा रहा है, हमारे कर्मचारी के द्वारा बंदरो की देखभाल की जा रही है।