शहर की फिजाएं हुईं जहरीली,निर्माण कार्य करने से पहले ग्रीन मैट से ढकना पड़ेगा
ABP Ganga | 30 Oct 2020 09:24 AM (IST)
कानपुर की फिजाओं में भी जहर घुल रहा है... और लोग अपनी हार सांस के साथ जहर अंदर ले रहे हैं... कानपुर में AQI 300 के करीब पहुंच गया है... साथ ही प्रदूषण को लेकर अब प्रशासन हरकत में आ गया है... प्रशासन ने बिना अनुमति कंस्ट्रक्शन निर्माण काम पर रोक लगा दी है... साथ ही साफ कर दिया है कि कंस्ट्रक्शन करने से पहले ग्रीन मेट का इस्तेमाल करना होगा..