UP में अभी और सताएगी ठंड !
ABP Ganga
Updated at:
21 Dec 2020 08:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अब बात कर लेते हैं कड़कड़ाते ठंड की.. यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है...कई शहरों में तो शिमला जैसा मौसम हो गया है...बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है...हवाओं के साथ कोहरा भी अपना कहर खूब बरपा रहा है...कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियां धीमी रफ्तार में दिख रही हैं...साथ ही ट्रेनों पर भी कोहरे का असर देखने को मिला है...यूपी में कई शहरों में तापमान 6 से 7 डिग्री बना हुआ है...सुबह के वक्त धुंध छाई रहती है और शाम के वक्त बर्फीली हवाएं...लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े, हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं...