चोर ने SUV पर हाथ साफ किया
ABP News Bureau
Updated at:
03 Feb 2020 02:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
गाजियाबाद के शिप्रा सनसिटी, इंदिरापुरम में चोरों ने कारोबारी की फारच्यूनर कार पार कर दी । चोरों की फुटेज घटना स्थल और सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। कारोबारी ने इसकी इंदिरापुरम थाना में शिकायत दी है। चोर रात 1:55 बजे ब्रेजा कार से पहुंचे। तीनों उनकी फाच्र्युनर कार के पास कुछ देर तक खड़े रहे। उसके बाद उसका दरवाजा खोलकर अंदर बैठ गए। रात 2:05 बजे उनकी फाच्र्युनर कार स्टार्ट कर चले गए