Ramnagar की सड़क पर टहलता दिखा बाघ, आप भी देखें। Uttarakhand News
ABP Ganga
Updated at:
31 Aug 2020 12:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रामनगर में अब बाघ सड़कों पर घूमने लगे हैं । ऐसा ही एक मामला आया है रामनगर के टेड़ा गॉंव में ... जहां कार से अपने घर जा रहे लोगों को अचानक बाघ दिख गया । आप को बता दें कि पूरे इलाके में बाघ का आतंक बना हुआ है । इससे पहले भी मंदिर के पास बाघ का वीडियो सामने आया था । वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बाघ कैसे सड़क पर चहलकदमी कर रहा है सामने से कार आती देख वो सड़क से नीचे उतार जाता है । इस घटना को एक कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया ।
#Ramnagar #Uttarakhand
#Ramnagar #Uttarakhand