जब रोमांटिक हीरो की इमेज से निकलने के लिए राजेश खन्ना ने उठाया था ये कदम
nancyb
Updated at:
27 Aug 2019 06:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बॉलीवुड में काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और उनका सपना हुआ भी पूरा. एक टैलेंट हंट के जरिए उन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिली और फिल्म आराधना के सुपर-डुपर हिट होने के बाद वो बने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार.इस सुपरस्टार की इमेज फिल्म इंडस्ट्री में एक रोमांटिक हीरो की थी और उनके अभिनय, उनके रोल्स को दर्शक काफी पसंद करते थे. खासकर के लड़कियां। जी हां, लड़कियां उनकी दीवानी थी और उनकी दिवानगी के कई किस्से मशहूर भी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उनके फैऩ्स अपने चहेते एक्टर को रोमांटिक हीरो के तौर पर देखते देखते थक गए. उसके बाद लोगों का दिल वापस जीतने के लिए राजेश खन्ना ने क्या किया इस रिपोर्ट में देखिए