आज होलिका दहन है, जिसे छोटी होली कहते हैं
ABP News Bureau
Updated at:
09 Mar 2020 02:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रंगों के त्योहार होली की खुमारी हर तरफ छाई है... बाजारों में हलचल है... घरों में सजावट हो गई है... नजारा रंगीन नजर आ रहा है.... जिस होली का सालभर इंतजार रहता है.... वो आ गया है... सड़कों पर हुरियारे दिख रहे हैं तो हर जगह होली पर अलग अलग तरह से होली मनाई जा रही है...रंगों की होली से पहले आज होलिका दहन है... इस दिन घरों में पूजा होती है... और शुभ मुहूर्त के हिसाब से जगह-जगह होलिका दहन होता है... इस बार रात 11 बजकर 26 मिनट तक होलिका दहन का मुहूर्त है...इसके बाद सभी का आशीर्वाद लिया जाता है... और गले मिलकर खुशी जाहिर की जाती है... इसके अगले दिन रंगों की होली होती है.. जो गाजे-बाजे... डांस और धमाल के साथ मनाई जाती है...।