टाउन हॉल वाराणसी: रवींद्र जायसवाल बोले-काशी विकास के रास्ते पर, अजय राय ने कहा शहर का बुरा हाल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी में आयोजित एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम 'टाउन हॉल' में काशी के विकास को लेकर हर पहलू पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने अपनी बात रखी। दोनों के बीच काशी के विकास पर तीखी बहस हुई। एक तरफ रवींद्र जायसवाल ने सरकार के काम गिनवाये तो दूसरी तरफ अजय राय ने कहा कि काशी में सड़कें खराब हैं और शहर का हाल बुरा है। काशी के विकास के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया। प्रदेश सरकार में मंत्री रवींद्र जायजवाल ने बड़ी बात कहते हुये कहा कि अगर सड़क पर मंदिर है तो उसे हटाना चाहिये। सड़क यातायात के लिये होती है।
जायसवाल ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के लिये बनने वाले कॉरिडोर के लिये सरकार बहुत काम कर रही है। कॉरिडोर बनाने के लिये सरकार हर कदम उठा रही है। अजय राय ने कहा कि काशी की संस्कृति को पैसे से खरीदा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि काशी मंदिरों का शहर है।