उधम सिंह नगर : बेटी-दामाद ने मां-बाप को मार डाला | पहाड़ प्रभात
ABP Ganga
Updated at:
29 Aug 2020 10:30 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ऊधमसिंहनगर जिले के ट्रांज़िट केम्प थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस टीम एक घर मे खुदाई कर 4 लाशों की तलाश करने लगी।...बताया जा रहा है कि जमीन हड़पडने के लालच ने बेटी और दामाद को हैवान बना दिया,...लीलावती ने अपने पति नरेंद्र गंगवार के साथ मिलकर अपने पिता हीरालाल, माँ दुर्गावती, दो बहनों पार्वती व हेमवती की बेरहमी से हत्या घर उन्हें घर में गड्ढा खोदकर लाशों को एक साल पहले दफन कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से नरेंद्र गंगवार और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन दोनों ने चारों लोगों की हत्या कर उनको उन्हीं के घर में दफनाने की बात कबूल की।
उत्तराखंड की खबरों परआधारित एबीपी गंगा का खास बुलेटिन। इस खास बुलेटिन में देखिए उत्तराखंड के गांव, कस्बे और शहर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर।