उमा भारती बोलीं- पूरे देश में होनी चाहिए शराबबंदी | Uma Bharti | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
23 Sep 2019 12:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देहरादून में शराब कांड में कई लोगों की मौत के बाद, अब भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पूरे देश में शराबबंदी की वकालत की है। उमा भारती रविवार को हरिद्वार में थीं जहां उन्होंने कहा कि देवभूमि में शराब को पूरी तरह बंद कर देना चाहिए। उन्होने कहा कि मैं पूरी तरह शराब बंदी के पक्ष में हूं, शराब देवभूमि में ही नहीं बल्कि सभी जगह बंद होनी चाहिए। हालांकि, सरकारों को शराबबंदी से पहले राजस्व के दूसरे विकल्प तलाशने चाहिए और उसके बाद शराबबंदी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब से राजस्व की निर्भरता खत्म होने से ही गुजरात में शराबबंदी सफल हो पाई क्योंकि वहां की सरकार ने राजस्व के लिए पहले ही विकल्प तलाश लिए थे लेकिन कई और राज्यों में शराबबंदी इसीलिये नाकाम हुई क्योंकि उन्होंने राजस्व के नए विकल्प नहीं ढूंढे।