Unlock 4.0 Guidelines Update: यूपी में अनलॉक-4 की गाइडलाइन्स जारी, जानिए- सब कुछ
ABP Ganga
Updated at:
31 Aug 2020 07:51 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी सरकार ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स जारी कर दी है.. सरकार ने कहा है कि पहले की तरह प्रदेश में 55 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा.. हालांकि सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.. साथ ही कहा गया है कि 21 सितंबर से स्कूल 50 फीसदी स्टाफ ऑनलाइन शिक्षा या परामर्श के लिए बुला सकते हैं.. इसके अलावा 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर क्लास 9 से 12वीं तक के छात्र छात्राएं शिक्षकों से गाइडेंस के लिए स्कूल भी जा सकते हैं.. इसके अलावा 21 सितंबर से कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान और आईटीआई में प्रशिक्षण की अनुमति दे दी गई है.. उच्च शिक्षण संस्थानों में भी पीएचडी स्कॉलर और टेक्निकल या व्यवसायिक कोर्स एस के पीजी के छात्रों को बुलाने की छूट दे दी गई है.. मेट्रो सेवा की अगर बात करें.. तो केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक 7 सितंबर से ही मेट्रो रेल सेवा भी शुरू हो जाएगी.. इसके अलावा 21 सितंबर से अधिकतम 100 लोगों के साथ सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन अकादमिक आयोजन पर भी छूट दे दी गई है.. इसके साथ साथ 21 सितंबर से ही ओपन एयर थियेटर को भी मजूरी मिल गई.. और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू करने की सरकार की योजना है..