साजिश की टक्कर !
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jul 2019 06:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उन्नाव की एक बेटी एक ताकतवर नेता से टकराने की कीमत तो पहले से ही चुका रही थी... जब उसने रेप के मामले में इंसाफ के लिए विधायक के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की थी... लेकिन इस लड़ाई को लड़ते-लड़ते वो पीड़िता आज अब जिंदगी से जंग लड़ने को मजबूर है... रविवार को हुए खतरनाक हादसे में बुरी तरह घायल हुई रेप पीड़िता की हालत नाजुक बनी है... उसके साथ हादसे के वक्त कार में मौजूद उसके वकील की भी हालत गंभीर बनी हुई है... दोनों का इलाज लखनऊ केजीएमयू में जारी है... जहां उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया है... हालांकि दोनों की तबीयत स्थिर है लेकिन हालात नाजुक बने हुए हैं... इलाज के बाद घायल वकील के हाथ और पैर में कुछ हरकत हुई है... लेकिन डॉक्टरों की टीम दोनों की हालत पर नजर बनाए हुए है... केजीएमयू की तरफ से पीड़िता और उसके वकील की सेहत को लेकर लगातार जानकारी दी जा रही है..