Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Assembly By-Elections: यूपी में इन सीटों पर होना है उपचुनाव| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
29 Sep 2020 04:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी की 8 में से 7 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इसके साथ ही 10 नवंबर को सभी सातों सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 8 सीटों में से सबसे हॉट सीट रामपुर की स्वार में अभी आयोगन ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है. स्वार सीट दिसंबर 2019 से सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्मतिथि प्रमाण पत्र विवाद के बाद से हाईकोर्ट के आदेश के बाद से खाली है. फिरोजाबाद की टूंडला सीट बीजेपी के डॉ. एसपी सिंह बघेल के 2019 में सांसद निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुई है. न्यायालय में विवाद लंबित होने के कारण यहां अब तक उप-चुनाव नहीं हो सके थे, जिस पर चुनाव कराने की अब घोषणा हुई है. उन्नाव की बांगरमऊ से बीजेपी के कुलदीप सिंह सेंगर जीते थे, लेकिन उनकी सदस्यता बलात्कार के एक मामले में उम्र कैद की सजा होने के बाद खत्म हो गई है, जिसके चलते उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं, देवरिया सदर से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह , बुलंदशहर से बीजेपी के वीरेंद्र सिरोही के निधन के चलते दोनों सीटें खाली हुई हैं. इसके अलावा कानपुर की घाटमपुर सीट बीजेपी विधायक कमल रानी वरुण और अमरोहा की नौगावां सादात से विधायक रहे चेतन चौहान की कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन होने से रिक्त हुई है. कमला रानी और चेतन चौहान योगी सरकार में मंत्री थे. इसके अलावा जौनपुर के मल्हनी क्षेत्र से सपा के विधायक रहे पारसनाथ यादव के निधन से खाली हुई है.