यूपी विधानसभा में बोले CM योगी, विपक्ष सबसे बड़ा दलित विरोधी; सुनें पूरा संबोधन
nancyb
Updated at:
31 Dec 2019 01:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसद से पारित 126वें संविधान संशोधन बिल को यूपी विधान सभा में लाया गया है। इसको लेकर तीसरी बार विशेष सत्र बुलाया गया है।एससी एसटी आरक्षण को 10 साल आगे बढ़ाने के लिए बिल लाया गया है। 8वा संविधान संशोधन अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षण के लिए संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ाया गया था। यह इसलिए बनाया गया था क्योंकि जितना इस तबके को शासन की योजनाओं व्यवस्था का लाभ मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया था, इसलिए इसे बढ़ाया गया। सीएम के भाषण के दौरान विपक्षी पार्टी के नेताओं ने हंगामा और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसपर सत्ताधारी बीजेपी सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष का असली चेहरा यही है। सपा बसपा कांग्रेस गरीबों, पिछड़ों और दलितों के हितैषी नहीं है। सीएम ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि सर्वसम्मति से संविधान संशोधन पर आया प्रस्ताव पास होना चाहिए।