UP ATS करेगी Rohingya Network पर बड़ा खुलासा ? | Terror Funding | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
07 Jan 2021 01:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस को जानकारी मिली थी कि म्यांमार का रहने वाले रोहिंग्या शख्स अवैध तरीके से भारत के संत कबीरनगर में रह रहा है. जिसके बाद एटीएस की टीम ने इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. शुरुआती जांच में पता चला है कि अवैध रुप से भारत में रह रहा रोहिंग्या शख्स 2001 में बांग्लादेश के रास्ते भारत आया था. इसके पास से जो डिटेल मिली है. उसके मुताबिक इसके पास 2015 से कई जगहों से पैसा आया. हालांकि अभी ये सामने नहीं आ पाया है कि ये पैसा आया कहां से. वहीं पकड़े गए शख्स के बारे में पता चला है कि ये 2017 में सऊदी अरब और एक बार म्यांमार भी गया था. वहीं आरोपी के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उसकी भी जांच की जा रही है.