UP By-Elections: नौगांवा सादात सीट पर किसका पलड़ा भारी?, BJP के लिए नाक का सवाल|ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
20 Oct 2020 11:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है. उनमें कई सीटें ऐसी हैं. जिन पर सत्ता पक्ष का दांव लगा हुआ है. उन्हीं सीटों में से एक अमरोहा की नौगांवा सादात सीट, जो BJP के लिए नाक का सवाल है, क्योंकि इस सीट पर भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी . अब आपको बता देते हैं कि इस सीट को लेकर भाजपा के लिए भावुक होने की बात क्यों हैं. बतौर उम्मीदवार बीजेपी ने साल 2017 में पूर्व किक्रेटर चेतन चौहान को उतारा था. इस सीट की BJP के लिए अहमियत को समझना मुश्किल नहीं है, क्योंकि चेतन चौहान पार्टी के लिए चर्चित चेहरा रहे. पूर्व क्रिकेटर होने के साथ पार्टी के लिए एक बड़ी उम्मीद के तौर पर उनकी दावेदारी रही. BJP को मिले प्रचंड बहुमत में एक-एक सीट बेहद अहम रही. यही वजह है कि अब जब पूर्व मंत्री चेतन चौहान के निधन पर ये सीट खाली हुई है. तो BJP इसे किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहती है.