UP By-Elections में कब्रिस्तान बनाम श्मशान मुद्दे की एंट्री| ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
26 Oct 2020 11:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उप-चुनाव की गहमागहमी जोरों पर है. इसी सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बांगरमऊ और घाटमपुर चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सबसे पहले घाटमपुर में दोपहर 12.45 मिनट पर पहुंचेंगे और वहीं इसके बाद बांगरमऊ में 2 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ 22 अक्टूबर को टूंडला, बुलंदशहर और अमरोहा में चुनाव प्रचार किया था और अब कल घाटमपुर और बांगरमऊ की बारी है. वहीं, उन्नाव में बांगरमऊ के शांति मिल मैदान में मंगलवार को होने वाली सीएम की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री महेंद्र सिंह आज नाराज हो गए. कार्यक्रम स्थल पर अधूरी तैयारियां देखकर उन्हें गुस्सा आ गया. वहीं, इस उपचुनाव में कब्रिस्तान बनाम श्मशान मुद्दे ने एक बार फिर से एंट्री ले ली है. उन्नाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इस मुद्दे पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि अनुपात के हिसाब से कब्रिस्तान और श्मशान होना चाहिए.