UP Clash: Javed Pump पर बुल्डोजर की कार्रवाई के बाद दहशत में बाकी आरोपी, खुद तोड़ रहे अवैध घर
ABP News Bureau
Updated at:
15 Jun 2022 08:39 AM (IST)
हिंसा के मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के आलीशान घर पर चले बुलडोजर के बाद शक के घेरे में आए लोग दहशत में हैं. बुलडोजर ने इस कदर खौफजदा कर दिया है कि लोगों ने अपने अवैध निर्माण को खुद तोड़ने शुरू कर दिए हैं.