Bharat Bandh: Kisan Andolan में राजनीतिक पार्टियों की एंट्री के सवाल पर क्या बोले UP DGP HC Awasthi?
ABP Ganga
Updated at:
08 Dec 2020 12:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद कर रखा है. भारत बंद के दौरान किसी तरह की कोई अराजकता न हो, इसको लेकर यूपी पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है. यूपी के DGP HC Awasthi से एबीपी गंगा ने इसको लेकर खास बात की. उन्होंने बताया कि जहां-जहां महौल खराब होने की संभावना है, वहां हमारे अफसर अलर्ट हैं. अफसरों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की अराजकता नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई होगी. राजनीतिक पार्टियों के आंदोलन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसी भी तरह से Law and Order की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. ट्रांसपोर्ट सुचारू रहना चाहिए. उन्होंने जनता से भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है.