आपकी सेहत से जुड़ी डराने वाली खबर, यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा खुलासा | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
18 Dec 2019 12:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की फिर पोल खुली है। स्वास्थ्य विभाग को लेकर CAG रिपोर्ट में अस्पतालों की बदहाली का खुलासा हुआ है। CAG ने 2013-18 की अवधि की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों को परामर्श के लिए अस्पतालों में 5 मिनट से भी कम समय दिया गया। साथ ही बताया गया है कि अस्पतालों में डॉक्टरों को बैठने के लिए जगह नहीं है। साथ ही शौचालयों की भी सुविधा नहीं है। डायग्नोस्टिक सेवाएं भी बेहतर न होने का जिक्र CAG की रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नियम के मुताबिक एक नर्स को 6 बेड देखने चाहिए लेकिन यूपी के अस्पतालों में एक नर्स 10 से 43 बेड के मरीजों की देखभाल का जिम्मा संभाल रही हैं। यूपी के अस्पताल इतने बदहाल हैं कि यहां नमूनों की जांच तक की सुविधा नहीं है। रिपोर्ट में आकस्मिक सेवाएं, वेंटिलेटर सेवाएं, इंफ्यूजन, पम्प्स, अल्ट्रासाउंड और आरटेरियल ब्लड गैस विश्लेषण मशीन जैसे आवश्यक उपकरण में कमी बताई गई है। लिहाजा इसको लेकर शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सदन में भी हंगामा होने के आसार हैं।