Corona Vaccination में अव्वल नंबर पर UP, आज करीब 60 हजार फ्रंट लाइनर्स को लगेगा टीका
ABP Ganga
Updated at:
05 Feb 2021 12:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में दूसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. अब करीब 60 हजार फ्रंट लाइनर्स को टीका लगेगा. बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन में यूपी अव्वल नंबर पर है. दूसरे चरण में हेल्थ वर्कर्स के बाद अब पुलिसकर्मी, सेंट्रल फोर्स के जवान, नगर निगम के सफाई कर्मी, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग के लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए करीब 9 लाख 6 हजार हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था और इसके लिए करीब 1550 बूथ तैयार किए गए हैं. हालांकि माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में इन बूथों की संख्या बढ़ सकती है. प्रदेश में अबतक 4 बार में पहले चरण का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. इसमें 6 लाख 71 हजार 584 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, 45 हजार हेल्थ वर्कर्स को आज वैक्सीन लगेगी. वहीं, इनके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन की शुरुआत भी आज से हो जाएगी.जिसके लिए प्रदेश भर के 6 लाख 50 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स का डाटा आ चुका है. पहले दिन इनमें से 60 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने के लिए बुलाया गया है. वहीं, केंद्र की ओर से भी सभी पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग की जा रही है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोविड अस्पतालों की संख्या भी कम कर दी है.....अब प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए किल 82 अस्पताल हैं....जिसमें सबसे ज्यादा 4 लखनऊ में हैं....आगरा, मेरठ, नोएडा और वाराणसी में 2-2 अस्पताल हैं...जबकि बाकी के जिलों में सिर्फ एक-एक अस्पताल कोविड के मरीजों की भर्ती कर रहे हैं...