यूपी के मंत्री पर पत्नी के गंभीर आरोप, पीएम-सीएम से लगाई गुहार | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
27 Sep 2019 02:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी सरकार के दर्जाधारी मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद की पत्नी ने अपने ही पिता के खिलाफ मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। मंत्री की पत्नी ने अपने उत्पीड़न की दर्दभरी दास्तां फेसबुक के सोशल साइट पर पोस्ट की है और आरोप लगाया है कि पुलिस भी मंत्री के दबाव में काम कर रही है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं, मंत्री बाबूराम निषाद ने इस मामले में हमीरपुर न्यायालय में अपनी पत्नी से तलाक लेने का मुकदमा दायर किया है। उनकी पत्नी का आरोप है कि मंत्री बाबूराम अक्सर उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते थे। जिसकी शिकायत उन्होंने लखनऊ पुलिस से की थी। पुलिस अधिकारी जांच के लिए घर भी गए लेकिन सत्ता के दबाब में वो महज खानापूर्ति करते हुए चले गए और मंत्री को क्लीन चिट दे दी। अब मजबूरन मंत्री की पत्नी ने सोशल साइट फेसबुक का सहारा लेकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग योगी और मोदी सरकार से की है। पहले आपको सुनाते हैं कि मंत्री की पत्नी ने अपने पति पर क्या आरोप लगाए हैं।