Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP MLC Chunav: Akhilesh Yadav के लिए टेंशन बना निर्दलीय उम्मीदवार ! | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
18 Jan 2021 10:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बात सियासत की और उस विधान परिषद चुनाव की, जो सोमवार को उम्मीदवारों के नामांकन के आखिरी दिन काफी दिलचस्प हो गया. दरअसल, इस चुनाव में सपा ने 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर इसे पहले ही रोचक बना दिया था, लेकिन सोमवार को 12 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में 13वें उम्मीदवार ने भी एंट्री मारी और इसके बाद चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया. पहले माना जा रहा था कि बीजेपी सोमवार को अपने 11वें उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 12 सीट पर 13वें उम्मीदवार के तौर पर सामने आए कानपुर के रहने वाले महेश चंद्र शर्मा, जो किसी पार्टी के नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इस चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं. वहीं, महेश चंद्र शर्मा के नामांकन दाखिल करने की वजह से अब सपा के दो उम्मीदवारों की जीत के रास्ते में बड़ी अड़चन दिखाई दे रही है और माना जा रहा है कि अब सपा के 2 उम्मीदवारों का विधान परिषद चुनाव में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल हो गया है. एमएलसी चुनाव का गणित कैसे उलझता दिख रहा है और इसका अंक गणित कैसे सेट होगा. ये इस रिपोर्ट में समझिए.