UP Politics : Keshav Maurya के सपा को लेकर दिए बयान पर पूर्व MLC Udayveer Singh ने किया पलटवार
ABP Ganga
Updated at:
26 Sep 2022 09:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के सपा को लेकर दिए बयान पर पूर्व एमएलसी और सपा नेता उदयवीर सिंह ने पलटवार किया है... उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को सपा पर पीएचडी ना करने की सलाह दी. कहा "वह 12वीं पास करके इंटरमीडिएट करने वाले लोग हैं, सपा पर पीएचडी का प्रयास ना करें. जनता ने उन को हरा दिया था, लेकिन पार्टी जीती तो मंत्री बन गए. पिछले बजट का पता नहीं, इस बार क्या करेंगे पता नहीं. सपा के लिए उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं, जिस पद पर बैठे जनता के लिए अपना काम करें."