Lucknow: UP Police से बचते घूम रहे प्रदेश के दो IPS अफसर| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
19 Oct 2020 09:16 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली बार यूपी के दो आईपीएस अफसर फरार हो गए हैं. यूपी के ये दो IPS अफसर अपनी ही पुलिस से बचते घूम रहे हैं. यूपी पुलिस SP और DIG स्तर के अधिकारियों की तलाश कर रही है. पशुपालन घोटाले में फंसे DIG अरविंद सेन और
महोबा प्रकरण के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार की तलाश की जा रही है. दोनों IPS अधिकारियों की तलाश में छापेमारी जारी है. अरविंद सेन की तलाश में लखनऊ से फैजाबाद तक छापेमारी. वहीं, मणिलाल पाटीदार की तलाश लखनऊ से राजस्थान- नोएडा तक छापा. दोनों ही IPS अधिकारी दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे हैं
महोबा प्रकरण के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार की तलाश की जा रही है. दोनों IPS अधिकारियों की तलाश में छापेमारी जारी है. अरविंद सेन की तलाश में लखनऊ से फैजाबाद तक छापेमारी. वहीं, मणिलाल पाटीदार की तलाश लखनऊ से राजस्थान- नोएडा तक छापा. दोनों ही IPS अधिकारी दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे हैं