Mayawati ने MLC चुनाव में बदला लेने का किया ऐलान | Uttar Maange Pradesh | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
29 Oct 2020 07:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर मांगे प्रदेश में आज बात उत्तर प्रदेश में उभरते उस सियासी समीकरण की, जिसमें बगावत झेलने के बाद बीएसपी सुप्रीमो ने सपा से सियासी बदला लेने का ऐलान कर दिया है. उत्तर मांग रहा है प्रदेश कि क्या सियासी बदले की आग में राजनीति की रेखा इतनी पिघल चुकी है कि 2017 में सपा के साथ बीजेपी के खिलाफ ताल ठोकने वाली बीएसपी ...बीजेपी के साथ सपा के खिलाफ ताल ठोंक देगी. उत्तर मांग रहा है प्रदेश कि बगावत के उभरे सुरों के पीछे के रणनीतिकारों का अगला कदम क्या होगा और सवाल ये भी कि जिस तरह से बीते 24 घंटे में सियासी हवा बदली है, उसमें किसका नफा और किसका नुकसान होगा. यही उत्तर मांग रहा है प्रदेश.