UP के 22 जिलों में सुस्त पड़ा Mission Shakti| Uttar Maange Pradesh| ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
27 Oct 2020 05:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में अफसरशाही सूबे के मुखिया की सख्ती और तमाम हिदायतों को ताक पर रख रही है. जिसके ताजा सबूत दे रहे हैं चौंकाने वाले आंकड़े कि जिस मिशन शक्ति अभियान का शानदार आगाज किया. उसके अंजाम के आड़े आ गए हैं 22 जिलों के अधिकारी. जिन्हें ना तो मुख्यमंत्री के आदेशों की परवाह है और ना ही सुरक्षा व्यवस्था की. इसलिए आज यही उत्तर मांग रहा है प्रदेश.