UP में राम और परशुराम के बाद अब चरम पर Encounter Politics| Uttar Maange Pradesh|ABGanga
ABP Ganga
Updated at:
18 Aug 2020 05:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जैसे जैसे यूपी के चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीति गलियारों की हलचलें भी तेज हो गई हैं. राम मंदिर फिर परशुराम और अब प्रदेश में एनकाउंटर पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. एनकाउंटर के बहाने जाति वाली राजनीति चरम पर है. किसी दल को अल्पसंख्यकों की चिंता सता रही है, तो कोई ब्राह्मण सेंटीमेंट को साध रहा है. वोट बैंक पर नजर और अपराधियों की जाति से जुड़ा जिगर. अभी तक 124 अपराधियों का एनकाउंटर में सफाया हो चुका है. इस बीच रार जारी है और एनकाउंटर पॉलिटिक्स पर आंकड़ों का प्रहार भी देखने को मिल रहा है. ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि एनकाउंटर पर जब आएगा सियासी आवेश, तब कैसे थमेंगे केस?