Uttar Mange Pradesh: दरिंदे को कानून के कठघरे में कब देखेगा प्रदेश ? | (Part-1) | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jul 2020 04:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जरा अंदाजा लगाइए आज उत्तर प्रदेश की बेबसी का। एक अपराधी ने 4 दिनों में सूबे के पुलिस और सिस्टम को नाकों चना चबवा दिया। एक अपराधी ने आइना दिखा दिया। दावों से दमदार होती सरकारी सरपरस्ती को। वो सरपरस्ती जिसमें आज हर सिर-माथा शर्म से झुका हुआ है। बिकरू के कांड कहानी में उनके हिस्से में कलंक के सिवा कुछ नहीं आया। कानपुर में टूटना था कारिंदो का गठजोड़ लेकिन बेनकाब खाकी और खादी हो रही है। कानपुर में टूटना था अपराधी का गुरूर लेकिन आज टूट रही हैं वो कड़ियां जो प्रशासनिक तंत्र के ही अपराधी हो जाने की कहानी बयां करती हैं। अंधेरगर्दी की इंतेहा के बीच सवाल सीधा सा ये उठ रहा है कि विकास दुबे पकड़ा जाएगा या नहीं। बिकरू के 8 शहीदों और उनके परिजनों को न्याय मिलेगा या नहीं। और सवाल सीधा सा है कि जिंदा या मुर्दा विकास पकड़ा जाएगा या पुलिस और सिस्टम एक अपराधी के सामने सरेंडर कर रहा है।