Uttar Mange Pradesh: पेट्रोल-डीजल 80 पार, जनता में हाहाकार ! (Part-1) | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
29 Jun 2020 06:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ईंधन के बढ़ते दामों ने आम आदमी की अर्थव्यवस्था को औंधे मुंह कर दिया है। हालात ये हैं कि जेब सेंसेक्स डाउन है, किचेन की निफ्टी भी डावांडोल हो गई है। जीएसटी पर अपनी कितनी भी पीठ सरकारें ठोंक लें लेकिन आम आदमी के लिए पेट्रोल डीजल के बढते दाम चौतरफा ठोकर सरीखें हैं। अब पेट्रोल डीजल के रोज बढ़ते दामों की ही तरह सियसत की गर्मी भी 5 पैसा 10 पैसा रोज बढ़ रही है और उफान मारकर मुखर हो गई। सवालो का सियासी सिलसिला खड़ा हो गया है, जनता मौन है...इस सवाल के उहापोह में कि कब आएगा दाम में कमी का आदेश।