बेस्ट फिल्म शूटिंग फ्रेंडली स्टेट बना उत्तराखंड, देवभूमि में बन रही है ये मलयालम मूवी
nancyb
Updated at:
30 Aug 2019 01:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैंगलोर में आयोजित 8वें इनवेस्ट नॉर्थ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया। इसपर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारत में निवेश लाने के लिए बेंगलुरु में हमारी बैठक हुई थी। जहां 50 से ज्यादा उद्योगपतियों के साथ मेरी वन टू वन वार्ता हुई। हमारी कोशिश है कि दक्षिण भारत से निवेश उत्तराखंड तक लाया जाए। उन्होंने बताया कि मुंबई में निवेशक सम्मेलन के तहत भी हमने फिल्मों की शूटिंग देवभूमि में करने की बात कही थी। उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म शूटिंग फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड भी मिला है। इसके अलावा डेंगू पर भी बात की। उन्होंने मौसम की वजह से डेंगू फैसला है। साथ ही, उन्होंने शराब नीति पर भी बात की।