Uttarakhand Glacier Burst: अबतक 39 शव बरामद, लापता की तलाश जारी
ABP Ganga
Updated at:
13 Feb 2021 06:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चमोली जिले के तपोवन में आई त्रासदी के बाद राहत और बचाव का काम जारी है. इस बीच NDRF के कमांडेंट वीके तिवारी की माने तो रैणी गांव से धौली गंगा होते हुए एक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान कहीं-कहीं ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. चमोली में आई त्रासदी के बाद के बुलंद हौसलों की तस्वीरें हैं. जहां बीआरओ के मजदूर आपदाग्रस्त रैणी गांव में वैली ब्रिज को बनाने में लगे हुए. उसके लिए जगह बनाने में लोगों का सहयोग देखा जा सकता है. इधर लगातार शवों का मिलने का सिलसिला जारी है. कर्णप्रयाग के पास गलनाऊ में अलकनंदा नदी के किनारे सर्च अभियान में लगी SDRF की टीम ने एक छत विक्षत शव को बरामद करने के बाद प्रशासन को सौंप दिया है. तपोबन त्रासदी के बाद से लगातार लापता लोंगो की एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन की जा रही है. रुद्रप्रयाग जिले से एसडीआरएफ के एसआई करण सिंह के नेतृत्व में 5 जवानों की टीम ने शव को बरामद किया है.