Uttarakhand Glacier Burst: कुदरत है नाराज या भूल पर भूल करता जा रहा इंसान ? | Chamoli
ABP Ganga
Updated at:
09 Feb 2021 11:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जब से चमोली में आफत का सैलाब आया है तब से ही ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई कुदरत बेहद नाराज है या फिर हमारी ही कोई भूल ऐसी है. जिसकी वजह से कुदरत का रंग बदलने लगा है. सवाल इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि लगातार आरोप लग रहे हैं कि हिमालय के इलाके में इंसानी दखल से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है. चाहे ग्लोबल वॉर्मिंग हो या फिर दूसरी वजहें इसमें कोई शक नहीं है कि इंसानी दखल की वजह से कुदरत पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है. चमोली में आया सैलाब इसलिए भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है कि क्योंकि ये घटना सर्दियों में हुई है और सर्दियों में ग्लेशियर का टूटना अपने आप में ना सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि ये हमारे लिए बड़े खतरे की घंटी है.