Kisan Andolan पर SC की कमेटी की पहली बैठक में क्या हुआ? | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
19 Jan 2021 10:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App19 जनवरी को किसान आंदोलन का 55वां दिन है. वहीं सरकार और किसानों के बीच आज होने वाली 10वें दौर की वार्ता कल तक के लिए टल गई है. किसान आंदोलन को लेकर सियासत भी चरम पर दिख रही है, क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाए कि सरकार अन्नदाता की अनदेखी कर रही है और पूरी की पूरी सरकार सिर्फ 4-5 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से काम कर रही है. वहीं, किसानों की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जिस कमेटी का गठन किया है. मंगलवार को उसकी भी पहली बैठक हुई. इस बैठक में 4 के बजाय 3 सदस्यों ने ही हिस्सा लिया. समिति के सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने पहले ही इस कमेटी से अपना नाम वापस ले लिया था. वहीं, किसान 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने की जिद पर अड़े हुए हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसानों के साथ पुलिस की बैठक हुई. बैठक में पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसानों ने साफ-साफ कहा कि वो 26 जनवरी को अपना ट्रैक्टर मार्च जरूर निकालेंगे.