कहां गायब हो रही होम आइसोलेशन किट ?
ABP Ganga
Updated at:
08 Sep 2020 01:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक ओर यूपी में बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार से सूबे के मुखिया चिंतित हैं.. तो दूसरी ओर मरीजों को होम आइसोलेशन किट की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है.. और अगर किसी को मिल भी रही है.. तो काफी महंगे दामों पर.. असल में ऐसा इसलिए हो रहा है.. क्योंकि कोरोना पॉजिटिव आने वाले ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही रहना चाहते हैं.. जिसकी शासन ने भी मंजूरी दी हुई है.. सरकार का कहना है कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रहने की अनुमति दी जाए.. जिससे लोग घर पर भी रहें.. और ठीक भी हो जाएं.. लेकिन होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए एक किट लेना अनिवार्य होता है.. ताकि वो घरों पर अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकें.. इस किट में दवा, मास्क, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर समेत अन्य सामान मौजूद रहते हैं। लेकिन अब ये कई शहरों में 2 हजार या उससे भी अधिक दामों पर मिल रही है.. जाहिर है स्टोर संचालक इसे ज्यादा मुनाफे पर बेच रहे हैं.. तो इसी को लेकर ABP गंगा आज अलग अलग दुकानों पर पड़ताल करेगा.. और बताएगा आपको कि होम आइसोलेशन