गौरव चंदेल का कातिल कौन?
ABP News Bureau
Updated at:
12 Jan 2020 07:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App6 जनवरी की उस सर्द काली रात को...लेकिन प्रीति अपने उस कदम को सबसे बड़ी गलती मानती है...इसका अहसास उसे हुआ अपने पति की लाश देखकर...अब प्रीति के सुलगते सवालों के जवाब किसी कानून के रखवालों के पास नहीं...क्योंकि वो मानती है कि अगर उस रोज वो पुलिस की बजाय दोस्तों को बुलाती तो शायद गौरव चंदेल यानि उसका पति आज इस दुनिया में होता...तो क्या वाकई पुलिस के पास जाना आम आदमी की सबसे बड़ी गलती है...अगर नहीं तो प्रीति के इन सुलगते सवालों का कोई जवाब क्यों नहीं देता....