'बाहुबलियों' पर भारी पड़ा साल 2020, Yogi सरकार के एक्शन ने तोड़ दी सबकी कमर| Year Ender
ABP Ganga
Updated at:
31 Dec 2020 06:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2020 में यूपी पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूटी. किसी की संपत्ति कुर्क हुई, तो किसी के अवैध साम्राज्य को जमींदोज कर दिया गया. 2020 जुलाई में कानपुर में हुए बिकरू कांड के बाद योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन नेस्तनाबूत' में तेजी लेकर आई. जिसके बाद एक एक कर मुख्तार अंसारी से लेकर अतीक अहमद, विजय मिश्रा, रामलोचन यादव, बच्चा पासी समेत कई बाहुबली नेताओं और माफियाओं के अवैध साम्राज्य को ढहा दिया गया. देखिए कैसे साल 2020 में अपराधियों पर चला योगी सरकार का कानूनी हंटर.