चीनी मिल और गन्ना किसानों के भुगतान पर क्या बोले सुरेश राणा?
nancyb
Updated at:
26 Sep 2019 05:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर व बस्ती में दो चीनी मिल लगाई जा रही हैं। जहां पर गन्ना से इथेनॉल बनाने का कार्य किया जाएगा। सुरेश राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस बात को लेकर कहते रहे हैं कि वैकल्पिक ईंधन की व्यवस्था की जाए और उत्तर प्रदेश सरकार उसी दिशा में बढ़ रही है। इथेनॉल बनने से पेट्रो पदार्थों की खरीदारी में कमी आएगी और किसानों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों को गन्ना भुगतान समय पर किया जा रहा है। ब्राजील जैसा चीनी उत्पादक देश भी इस वक्त ऐसा नहीं कर पा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश ऐसा करने में कामयाब हुआ है। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर चाहे जितना गठबंधन कर लें, हमारी योजनाएं जन-जन तक और आखिरी व्यक्ति तक पहुंची हैं, उसी का फायदा हमें उपचुनाव में मिलेगा।