नटवरलाल पे यैसा वीडियो आपने पहले नहीं देखा होगा | UP का नटवरलाल | ABP GANGA
ABP Ganga
Updated at:
25 Dec 2020 12:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबस्ती में एक ऐसा नटवरलाल सामने आया है जिसने यूपी सरकार की शुगर मिल को अपना बताकर पिछले 2 महीने से किसानों को धोखा देता रहा। इतना ही नहीं बकायदा इस नटवरलाल ने मिल में पहुंच कर शिलान्यास और पूजा भी करवाई जिससे लोगों को यह भरोसा हो जाए कि मिल के असली मालिक यही है। अब 2 महीने के बाद नटवरलाल के फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया है और वाल्टरगंज थाने में एफ आई आर भी दर्ज कर ली गई है। दरअसल कन्हैया शर्मा नाम का एक शख्स चौकी खुद को सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी बताता है उसने तहसील प्रशासन को धोखे में रखकर वाल्टरगंज शुगर मिल को खरीदने की घोषणा कर दी और हर तरफ यह प्रचार-प्रसार भी कर दिया कि सालों से बंद वाल्टरगंज शुगर मिल का मालिक अब वह है, तहसील प्रशासन के अधिकारी भी कन्हैया की साजिश को भाप नहीं पाए और उसके झांसे में आ गए। जिसका फायदा उठाते हुए नटवरलाल कन्हैया ने लाव लश्कर के साथ मिल में पहुंचकर मिल शुरू करने से पहले भव्य तरीके से पूजा पाठ भी कराया। उसके इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय नेता और किसान भी शामिल है, मिल के अंदर जब इस नटवरलाल कन्हैया ने एंट्री कर ली तो उसने धीरे-धीरे सुगर मिल को नुकसान पहुचाना शुरू किया। गौरतलब है कि वाल्टरगंज शुगर मिल पिछले 4 साल से बंद है लेकिन अचानक 2 महीने पहले नटवरलाल कन्हैया ने ऐसी बांसुरी बजाई की बस्ती का जिला प्रशासन भी उसकी धुन में नाचते नजर आया और समझ नहीं पाए की कन्हैया कब सरकार की अरबों की संपत्ति पर कब्जा कर लिया।