जोमैटो में नया विवाद, डिलिवरी कर्मचारी हड़ताल पर गए
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2019 11:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो एक नए विवाद में आ गई है। नया विवाद कोलकाता में उठा है। इस बार विवाद कंपनी के अंदर का है। जोमैटो से जुड़े डिलीवरी स्टाफ का आरोप है कि उन्हें ऐसे खाने की डिलीवरी कराई जा रही है। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय पिछले सोमवार से हड़ताल पर हैं। उन्होंने एलान किया है कि बकरीद के दौरान वे उस खाने की डिलीवरी नहीं करेंगे जिसमें बीफ पड़ा हो। इसके अलावा इनका ये भी कहना है कि कंपनी से जुड़े डिलीवरी ब्वॉय पोर्क फूड की भी डिलीवरी नहीं करेंगे। इनकी मांग है कि कंपनी इनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ न करे।
कंपनी के हिन्दू और मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय ने कहा है कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे काम पर नहीं आएंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजीव बनर्जी ने इस मामले में जांच का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों से उनकी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ काम नहीं करवाया जा सकता है और अगर ऐसा हुआ है तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम आपको बता दें कि हाल में मध्यप्रदेश के जबलपुर में शख्स ने खाना ऑर्डर किया और यह पता चलने पर कि इस फूड को किसी गैर हिंदू को डिलीवर करना है, तो उसने ऑर्डर करने की धमकी दी...जिसपर कंपनी ने अपने डिलीवरी ब्वॉय के पक्ष में फैसला लिया था।
कंपनी के हिन्दू और मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय ने कहा है कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे काम पर नहीं आएंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजीव बनर्जी ने इस मामले में जांच का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों से उनकी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ काम नहीं करवाया जा सकता है और अगर ऐसा हुआ है तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम आपको बता दें कि हाल में मध्यप्रदेश के जबलपुर में शख्स ने खाना ऑर्डर किया और यह पता चलने पर कि इस फूड को किसी गैर हिंदू को डिलीवर करना है, तो उसने ऑर्डर करने की धमकी दी...जिसपर कंपनी ने अपने डिलीवरी ब्वॉय के पक्ष में फैसला लिया था।