Uttar Pradesh: PM Modi की 'नवरत्न सौगात', आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की करेंगे शुरुआत
आज पीएम मोदी सिद्धार्थनगर और वाराणसी आ रहे हैं. सिद्धार्थनगर में पीएम 2329 करोड़ की लागत से बने यूपी के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन किए जाने वाले 9 मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में बने हैं. मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे... इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. फिर सवा 1 बजे वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे. पीएम काशी को 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे और पीएम मोदी मोहनिया के मेहंदीगंज में एक जनसभा को सबोंधित भी करेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा की बात करें तो पीएम की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स, 3 आईजी, 9 एसपी, 17 एडिशनल एसपी और 40 डीएसपी तैनात रहेंगे....इसके साथ 5 कंपनी पीएसी, 4 हजार इंस्पेक्टर और महिला पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.