Uttarakhand BJP ने शुरू की 2024 के चुनाव की तैयारियां ! | Pahad Prime
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं... इसके लिए दिल्ली में उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सांसदों की बैठक बुलाई है... इस बैठक में उत्तराखंड से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहेंगे.... आज होने वाली इस बैठक में लोकसभा के साथ ही राज्यसभा सांसदों को भी बुलाया गया है... .इस बैठक में सभी सांसदों के साथ अगले चुनाव के लिए अभी से रूपरेखा बनाने को लेकर बातचीत की जाएगी...माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हाल ही में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में तय कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया जाएगा...उत्तराखंड के सांसदों के साथ आगे की कार्यसमिति समेत अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी...लोकसभा चुनाव से पहले सांसदों को भी कार्यो का दायित्व सौंपे जाने का प्लान है...फिलहाल मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में पांचों लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी टिहरी गढ़वाल सीट से सांसद हैं. तो गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत. अल्मोड़ा से अजय टमटा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं.