Uttarakhand Politics: Mahendra Bhatt की नई टीम में युवाओं को तरजीह,वरिष्ठ दरकिनार!
ABP Ganga
Updated at:
24 Aug 2022 09:19 AM (IST)
Uttarakhand Politics: Mahendra Bhatt की नई टीम में युवाओं को तरजीह,वरिष्ठ दरकिनार! दरअसल, महेंद्र भट्ट की नई टीम में युवा चेहरे देखने को मिल रहे है जिनके अनुभव भी औरों से कम है इसके साथ ही महेंद्र भट्ट के टीम में परिवारवाद की झलक भी देखी जा रही है जिसे लेकर बीजेपी के कई नेता नाराज भी है।