Uttarakhand : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय देवप्रयाग में वेदशास्त्रानुसंधान केंद्र की हुई स्थापना
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथकीर्ति परिसर में धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज वेदशास्त्रानुसंधान केंद्र की स्थापना हुई. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज वेदशास्त्रानुसंधान केंद्र का आनलाइन उद्घाटन किया. खराब मौसम के कारण सीएम धामी देवस्थान नहीं पाए. इस मौके पर अभिषेक ब्रह्मचारी समेत कई लोग मौजूद रहे. उद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने कहा कि स्वामी करपात्री जी महाराज महामानव थे. ऐसे में उनके वेद अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कर सुख की अनुभूति हो रही है. साथ ही, उन्होंने कहा कि गौ रक्षा आंदोलन के लिए भी करपात्री जी को समाज हमेशा याद रखेगा. कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वाराखेड़ी भी मौजूद रहे.