उत्तराखंड विधानसभा शीत सत्र : सदन के भीतर और बाहर सरकार की मुश्किलें कम नहीं ! | Uttarakhand News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड विधानसभा सत्र में पहले ही दिन हंगामे देखने को मिला। मौसम सर्दी का है मगर सर्दी में भी सदन में गर्माहट है। सरकार ने अनुपूरक बजट तो सदन में पेश कर दिया है मगर सदन के बाहर विपक्ष के विधायक धरने पर बैठ गए। तो वहीं सदन के बाहर भी सरकार की मुश्किल कम नहीं है। आज प्रदेशभर में वाहन चालकों की हड़ताल थी इसलिए वाहन चालक विधानसभा की तरफ कूच कर रहे थे। तो कही सकते हैं कि सदन के भीतर और बाहर सरकार की मुश्किलें कम नहीं हैं। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और सरकार के मंत्री सदन के अंदर जवादेही से बचते हैं क्योंकि वो होमवर्क ही नहीं करके आते हैं। विपक्ष के आरोपों पर सरकार की सफाई आई है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वो आरोप ही लगाता रहता है।