Uttarakhand Weather : पहाड़ी इलाकों में बारिश का अलर्ट, Dharchula में फिर बदला मौसम का मिजाज...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का अलर्ट है। विकासनगर में पिछले कुछ रोज से रुक रुककर बारिश जारी है। एक तरफ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। जिससे नदी किनारे पर रहने वाले लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने ऐसे इलाकों में अलर्ट जारी किया है। धारचूला में मौसम का मिजाज बदल गया है... पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से काली नदी का जलस्तर बढ़ गया है... धारचूला में काली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है... प्रशासन अलर्ट मोड पर है... और लोगों से नदी किनारे ना जाने की अपील की गई है... पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से खटीमा में नानकमत्ता सागर की जलस्तर बढ़ गया है। इसी को लेकर सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल दिये हैं। अब ये पानी उत्तराखंड समेत यूपी के कई इलाकों में बाढ़ की वजह बन सकता है।