Uttarakhand : विधानसभा सत्र को लेकर देहरादून में हुई सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड में 15 नवंबर के बाद विधानसभा सत्र शुरू हो सकता है... देहरादून में विधानसभा सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में सत्र को शुरू करने को लेकर चर्चा हुई...विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में आगामी सत्र को गैरसैंण या देहरादून में करने के लिए नेताओं से सुझाव लिए... सर्वदलीय बैठक में देहरादून और गैरसैंण दोनों विकल्पों पर चर्चा हुई... बैठक में 15 नवंबर के बाद ही सत्र शुरू करने सहमति तो बनी लेकिन सत्र कहां पर चलेगा इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया ...विपक्ष गैरसैंण में सत्र चलाना चाहता है .... नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस की ओर से स्पष्ट कहा गया कि सत्र गैरसैंण में होना चाहिए... फैसला अब सरकार को लेना है... बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद शहजाद, निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मौजूद थे... विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास और जनहित में उठाए गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी।