यूपी के सात जिलों में जारी है 18+ का वैक्सीनेशन, देखें इस वक्त की 5 बड़ी खबरें
पूरे देश में कोरोना के आंकड़े 4 लाख को पार कर गए.....तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं....सीएम योगी ने यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. आज यूपी के 7 जिलों में ही वैक्सीनेशन हो रहा है. मुख्यमंत्री ने इस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से अपील की कि, वैक्सीनेशन के साथ ही मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है. साथ ही, सीएम ने भी कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को वैक्सीन लगाकर कोरोना से बचाने की कोशिश जारी है....वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी में 83 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन जारी है, जो मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा. हालांकि, लोग कोरोना के इतने भयावह होते हालात पर भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना के पास बनवाने पहुंचे प्रत्याशी और समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है....जिसके चलते कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है, तो वहीं कोरोना के चलते पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. हालांकि, कोर्ट ने ये भी कहा है कि मतगणना सेंटरों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए.