Varanasi Flood: ये घर है या तालाब, घुटने तक भरा पानी...पलायन को मजबूर लोग | ABP Ganga Hindi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाढ़ का 90 डिग्री अटैक... जी हां, 90 डिग्री का मतलब साफ है कि लगभग यूपी के एक चौथाई हिस्से को बाढ़ अपनी चपेट में ले चुकी है... हालात डराने वाले हैं... ना ग्रामीण इलाके बच रहे हैं, ना शहरी क्षेत्रों में किसी तरह की राहत नजर आ रही है... साफ शब्दों में कहें तो पूर्वांचल और बुंदेलखंड में कुदरत के कहर से त्राहिमाम मचा है. इस हाहाकार ने लोगों को उनका घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है... आप पलायन की इन तीन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इन लोगों पर क्या बीत रही होगी. अपना आशियाना छोड़ने पर क्या गुजर रही होगी, क्योंकि पशु-पक्षी भी अपना आशियाना नहीं छोड़ते, लेकिन यहां तो बाढ़ के तांडव ने लोगों को गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि जिंदगी बचाने के लिए लोग बस जैसे तैसे घर छोड़कर निकल पड़े हैं .